US Cancels Visa Appointment: US Embassy ने अपनी वीज़ा अपॉइंटमेंट सिस्टम में एक बड़ा फ्रॉड पकड़ा है. इंडिया में कुछ लोग "बॉट्स" और "एजेंट्स" के जरिए फेक अपॉइंटमेंट्स बुक कर रहे थे.
US Cancels Visa Appointment: अगर आप अमेरिका जाने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपको ज़रूर झटका दे सकती है! US Embassy ने भारत में 2,000 से ज्यादा वीज़ा अपॉइंटमेंट्स अचानक कैंसल कर दिए हैं. लेकिन ऐसा क्यों हुआ? क्या इससे अमेरिका जाने वालों का सपना और मुश्किल हो गया है? क्या इसका असर सिर्फ कुछ लोगों पर होगा या सभी वीज़ा अप्लाई करने वाले भारतीयों को इससे नुकसान होगा? मतलब आगे क्या इसका दायरा और बढ़ेगा.
दरअसल, ये फैसला अचानक नहीं लिया गया, बल्कि इसके पीछे एक बड़ी गड़बड़ी और धांधली सामने आई है. अब सवाल ये है कि ये वीज़ा अपॉइंटमेंट्स कैंसल क्यों हुईं? इससे भारतीयों को क्या नुकसान होगा? क्या स्टूडेंट्स, टूरिस्ट और वर्क वीज़ा पर भी असर पड़ेगा? और भारत सरकार इस मामले पर क्या कर रही है? चलिए, एक-एक करके पूरा मामला समझते हैं…
वीज़ा अपॉइंटमेंट्स क्यों कैंसल किए?
US Embassy ने अपनी वीज़ा अपॉइंटमेंट सिस्टम में एक बड़ा फ्रॉड पकड़ा है. इंडिया में कुछ लोग "बॉट्स" और "एजेंट्स" के जरिए फेक अपॉइंटमेंट्स बुक कर रहे थे. बॉट्स यानी ऑटोमेटेड सॉफ़्टवेयर प्रोग्राम्स, जिनका इस्तेमाल कर के कुछ लोग बिना सही प्रक्रिया अपनाए वीज़ा अपॉइंटमेंट ले रहे थे.
0 Comments