Us European Trade Trump Tariffs Canada Eu Trade War Large Scale Tariffs European Union Trade Relations

news image

USA News: राष्ट्रपति ट्रंप ने आयातित ऑटोमोबाइल और उसके पुर्जों पर टैरिफ बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया है. इसी बीच उन्होंने यूरोपीय संघ और कनाडा को चेतावनी भी दी है.

USA News: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने  यूरोपीय संघ और कनाडा को चेतावनी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि अगर यूरोपीय संघ और कनाडा अमेरिका के खिलाफ एकजुट होते हैं, तो अमेरिका उन्हें कड़ा जवाब देगा. इससे व्यापार युद्ध का एक नया मोर्चा खुल सकता है.

ट्रंप ने लिखा, "अगर यूरोपीय संघ कनाडा के साथ मिलकर अमेरिका को आर्थिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है, तो हम उन पर भारी टैरिफ लगाएंगे. ये टैरिफ पहले से तय दरों से भी ज्यादा होंगे, ताकि अपने देश और दोस्तों की रक्षा की जा सके."

यूरोपीय संघ के लिए खड़ी हुई मुसीबत

ट्रंप की इस पोस्ट से यूरोपीय संघ के लिए एक नई मुश्किल खड़ी हो गई है. अमेरिका अब तक यूरोप का सबसे अहम व्यापारिक साझेदार रहा है, लेकिन बिगड़ते व्यापारिक हालात ने यूरोपीय संघ को चिंता में डाल दिया है. वे बातचीत करना चाहते हैं, लेकिन ट्रंप प्रशासन ने अब तक किसी समझौते का संकेत नहीं दिया है. यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त मारोस सेफकोविक ने कहा, "अंत में जैसा कि कहा जाता है, एक हाथ से ताली नहीं बजती."

ट्रंप के कार टैरिफ से 'टेंशन' में EU

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने आयातित यूरोपीय कारों पर टैरिफ लगाने के संयुक्त राज्य अमेरिका के फैसले पर गहरा खेद व्यक्त किया.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत 2 अप्रैल से कार आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा.

वॉन डेर लेयेन ने एक बयान में कहा, "ऑटोमोटिव उद्योग नवाचार, प्रतिस्पर्धा और उच्च गुणवत्ता वाली नौकरियों का वाहक है." उनके मुताबिक टैरिफ अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) दोनों में व्यापार और उपभोक्ताओं के लिए बुरे हैं." समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उन्होंने कहा, "अब हम इस घोषणा का और आगामी अमेरिकी कदमों का मूल्यांकन करेंगे."

वॉन डेर लेयेन कहा कि ब्लॉक अपने आर्थिक हितों की रक्षा करते हुए बातचीत के माध्यम से समाधान तलाशना जारी रखेगा. राष्ट्रपति ट्रंप ने आयातित ऑटोमोबाइल और उसके पुर्जों पर टैरिफ बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया है. हालांकि उन्होंने संकेत दिया है कि 2 अप्रैल से लागू होने वाली पारस्परिक टैरिफ प्रणाली ’नरम’ होगी.

Read more

Post a Comment

0 Comments