VIDEO: ...तो सस्पेंड कर दिए जाओगे, तेज प्रताप ने होली पर सिपाही को नचाया, खुद गाया फगुआ गीत

news image

Tej Pratap Yadav: होली के दिन तेज प्रताप अपने कार्यकर्ताओं और दोस्तों के साथ मस्ती कर रहे हैं. इस बीच उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो एक पुलिसकर्मी को नाचने के लिए कह रहे हैं.

Tej Pratap Yadav: पूरे बिहार में आज शनिवार को होली धूम धाम से मनाई जा रही है, लोग रंगों में सराबोर हैं. इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे और आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव के आवास का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें में होली के रंग में पूरी तरह रंगे हुए हैं. उनके कार्यकर्ता और दोस्त सभी वहां मौजूद हैं. इसी दौरान तेज प्रताप लालू यादव के स्टाइल में ही एक पुलिसकर्मी को बुलाते हैं और उसे नाचने के लिए कहते हैं.

सिपाही पर दिखाई अपनी धौंस 

जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ सुना जा सकता है कि विधायक तेज प्रताप कैसे सिपाही को आवाज देकर बुलाते हैं, ऐ सिपाही, ऐ दीपक... फिर उस सिपाही से कहते हैं, एक गाना बजाएंगे तुमको उस पर ठुमका लगाना है. ये सुन कर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं. इसके बाद तेज प्रताप कहते हैं, 'बुरा ना मानो होली है, अगर ठुमका नहीं लगाए तो सस्पेंड कर दिए जाओगे'. तेज प्रताप के कहने पर सिपाही ने सबके सामने ठुमका भी लगाया और तेज प्रताप ने खुद गाना गाया. 

बिना हेलमेट पहने सड़क पर निकले

बता दें कि इससे पहले तेज प्रताप का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक कार्यकर्ता के साथ बाइक पर बिना हेलमेट पहने निकल गए हैं, उनके उनके पीछे उनके समर्थक भी बाइक से निकल गए. सभी पर होली का रंग चढ़ा हुआ था. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार को पलटू चाचा भी कहा. तेज प्रताप के इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने इसे आरजेडी की संस्कृति बताई है, साथ ही कहा है कि ऐसा ही लालू यादव भी करते थे.

अब सिपाही से ठुमके लगवाने वाला वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक बवाल मचना लाजमी है, क्योंकि बीजेपी और जेडीयू अब इसे बड़ा मुद्दा बनाने वाली है. 

ये भी पढ़ें: होली के दिन तेज प्रताप यादव हुए 'टाइट', बिना हेलमेट CM आवास से गुजरे, पूछा- 'कहां हैं पलटू चाचा'

Read more

Post a Comment

0 Comments