Washing Machine Hack For Instant Ghee This Desi Ninja Technique Is Going Viral On Social Media 8003146#publisher=newsstand

news image

देसी घी बनाने का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है, जिसमें बिना मेहनत के ही वॉशिंग मशीन की मदद से मिनटों में घर पर ही घी तैयार करते दिखाया जा रहा है.

​Washing Machine me Banaya Ghee Video: सोशल मीडिया पर हर दिन नए-नए टाइम-सेविंग हैक्स और देसी जुगाड़ टेक्निक्स वायरल होती रहती हैं. हाल ही में एक ऐसा ही अनोखा वीडियो इंस्टाग्राम पर धूम मचा रहा है, जिसमें एक शख्स बिना किसी मेहनत के सिर्फ वॉशिंग मशीन की मदद से मिनटों में घी तैयार कर रहा है. इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और इसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.  

कैसे बन रहा है वॉशिंग मशीन में घी? (Washing Machine Viral Hacks)  

यह अनोखी DIY घी मेकिंग टेक्निक इंस्टाग्राम पर @sanjay_dairyfarmer नामक अकाउंट से शेयर की गई है. वीडियो में दिखाया गया है कि वॉशिंग मशीन के ड्रम में दूध से निकाला गया ताजा मक्खन डाला जाता है. इसके बाद मशीन को घुमाने पर मक्खन से घी अलग हो जाता है और पानी अलग निकल जाता है. वीडियो देखने वाले लोग इसे निंजा टेक्निक कह रहे हैं, क्योंकि पारंपरिक तरीकों की तुलना में यह बहुत तेज़ और आसान है. आमतौर पर घरों में घी बनाने की प्रक्रिया में काफी मेहनत लगती है, जिसमें मक्खन को गर्म करना पड़ता है और फिर उसे धीमी आंच पर पकाकर घी तैयार किया जाता है, लेकिन इस जुगाड़ से सिर्फ कुछ ही मिनटों में शुद्ध देसी घी तैयार किया जा सकता है.

Post a Comment

0 Comments