Weather Update: मौसम विभाग की रिपोर्ट के मार्च में दिल्ली का मौसम लगातार बदल रहा है. हाल ही में हुई हल्की बारिश से राहत मिली थी, लेकिन अब तापमान फिर से बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं.
Weather 18 March: मार्च में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-NCR में मंगलवार (18 मार्च) को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में ये बढ़कर 37 डिग्री तक पहुंच सकता है, जिससे गर्मी का असर बढ़ेगा.
उत्तर प्रदेश में मंगलवार (18 मार्च) को पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में 20-30 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. मौसम विभाग का कहना है कि कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. हालांकि ये राहत अस्थायी होगी क्योंकि तापमान फिर से बढ़ने की संभावना बनी हुई है.
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश जारी है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अब तक सामान्य से 21% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. अगले कुछ दिनों तक भी हिमाचल में रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है, जिससे ठंड का असर बना रहेगा.
ओडिशा में लू के हालात, रेड अलर्ट जारी
ओडिशा में गर्मी चरम पर पहुंच गई है. बौद्ध शहर में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. संबलपुर, झारसुगुड़ा और कालाहांडी जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड वॉर्निंग जारी की है. हालांकि बुधवर (19 मार्च) से राज्य में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिल सकती है.
बिहार-झारखंड में तेज गर्मी का असर
बिहार में मार्च में ही जून जैसी गर्मी का एहसास होने लगा है. अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री के बीच बना हुआ है और जल्द ही ये 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. झारखंड के सात जिलों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया जिससे मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते कुछ इलाकों में बादल छा सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना कम है.
तेलंगाना में भी हीटवेव का खतरा
तेलंगाना में अगले कुछ दिनों तक लू चलने की आशंका जताई गई है. खासतौर पर उत्तरी जिलों में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है. IMD के अनुसार निकट भविष्य में तापमान में कोई विशेष गिरावट नहीं होगी. गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद फिलहाल कम है.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: हीटवेव का अलर्ट! यूपी-दिल्ली में पारा होगा 40, बिहार, राजस्थान समेत देश का मौसम, जानें
0 Comments