Weather Forecast Today: Storm, hail, storm, everything will come...what will happen in the country in 24 hours? Know the latest update of Meteorological Department

news image

Weather Update: मोसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में बादलों और ठंडी हवाओं से गर्मी से राहत मिली है. अगले 24 घंटों में हल्की बारिश की संभावना है जिससे तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है.

Weather 23 March: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार बीते कुछ दिनों से जारी भीषण गर्मी के बीच ये राहत की खबर है. शनिवार (22 मार्च) को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.6 डिग्री कम रहा. IMD विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में बादल बने रह सकते हैं और कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है.

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शनिवार (22 मार्च) दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और लखनऊ, बदायूं, बरेली, आगरा, अलीगढ़ समेत कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई. इस दौरान तेज हवाएं भी चलीं, जिससे मौसम सुहाना हो गया. हालांकि रविवार (23 मार्च) को मौसम साफ रहने की संभावना है और गर्मी बढ़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 23 से 28 मार्च तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा और किसी भी हिस्से में बारिश या तेज हवाओं का अलर्ट नहीं है.

बिहार में कैसा रहेगा मौसम? 

IMD के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से जारी मौसम की बेरुखी अब थमती नजर आ रही है. आज के बाद बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है और सोमवार (24 मार्च) से मौसम शुष्क रहेगा. इसके साथ ही तेज धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि फिलहाल बिहार के 12 जिलों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसको देखते हुए पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है जबकि बाकी जिलों में मौसम सामान्य बना रहेगा और हल्की हवाएं चलती रहेंगी.

पश्चिम बंगाल में आंधी-तूफान की चेतावनी

बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने झाड़ग्राम, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, हुगली और हावड़ा में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है. साथ ही बीरभूम, मुर्शिदाबाद और 24 परगना जिलों में भी तेज हवा और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. अगले दो दिनों में राज्य का तापमान तीन से चार डिग्री तक गिर सकता है.

तेलंगाना में ऑरेंज और येलो अलर्ट

तेलंगाना के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने 24 मार्च तक आंधी, ओलावृष्टि और तेज हवाओं को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक गरज-चमक के साथ बारिश के दौरान तेज हवा चल सकती है जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

उत्तराखंड में ज्यादातर इलाकों में शुष्क मौसम

उत्तराखंड में अधिकतर इलाकों में रविवार (23 मार्च) को मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में बूंदाबांदी के आसार हैं. मैदानी इलाकों में तेज धूप के चलते तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. पिछले कुछ दिनों से राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और ठंडी हवाओं की वजह से सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है.

और पढ़ें

Post a Comment

0 Comments