Auraiya Murder Case : पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची. मृतक दिलीप हाइड्रा चलाने का काम करता था और उसकी शादी 5 मार्च 2025 को प्रगति के साथ हुई थी.
औरैया जनपद:अभी मेरठ कांड ठंडा नहीं पड़ा कि उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची और 2 लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या करा दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही सुपारी लेने वाले सुपारी किलर को भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है, जिसमें एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची. मृतक दिलीप हाइड्रा चलाने का काम करता था और उसकी शादी 5 मार्च 2025 को प्रगति के साथ हुई थी. लेकिन प्रगति का प्रेम संबंध गांव के ही अनुराग उर्फ बबलू उर्फ मनोज यादव के साथ थे, जिसके कारण वह अपने पति से तंग आ गई थी. प्रगति की शादी उसकी मर्जी के खिलाफ हुई थी, जिससे वह और भी परेशान थी.
0 Comments