YouTuber asked question related to TTP attacks, Pakistani man said - 'I bought flour for 11 rupees at the age of 8'

news image

Pakistan News: टीटीपी प्रमुख नूर वली महसूद ने एक वीडियो जारी कर पाकिस्तानी सेना के खिलाफ आक्रामक अभियान की घोषणा कर दी. पाकिस्तानी लोगों ने वहां की सरकार पर ही निशाना साधा.

Pakistan News: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और पाकिस्तानी सेना के बीच आरपार की जंग शुरू हो गई है. अफगानिस्तान सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा के कई जिलों में टीटीपी की हुकूमत चलती है. टीटीपी प्रमुख नूर वली महसूद ने एक वीडियो जारी कर पाकिस्तानी सेना के खिलाफ आक्रामक अभियान की घोषणा कर दी. उन्होंने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ  जिहाद छेड़ने की बात कही है. उन्होंने पाक आर्मी पर बलोच-पश्तूनों को निशाना बनाने और उनके प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करने का आरोप लगाया.

इस समय यहा मुद्दा पाकिस्तान में गरमाया हुआ है. पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी के यूट्यूबर चैनल पर वहां के लोगों ने अपनी राय रखी. इस मुद्दे पर एक शख्स ने कहा, "पाकिस्तान में देहशतगर्दी 2021 में खत्म हो गई थी फिर 2022 में कैसे आ गई. टीटीपी हमारे कुछ पॉलिसी पसंद नहीं हैं, इसलिए वे हमारे खिलाफ हैं और हमारे ही लोगों को निशाना बना रहे हैं."

'मैंने 8 साल की उम्र में 11 रुपये में खरीदा आटा'

इस दौरान वह शख्स अचानक पाकिस्तान में आसमान छू रही महंगाई के बारे में बताने लगा. उसने कहा, "मैंने 8 साल की उम्र में 11 रुपये के हिसाब से आटा खरीदना शुरू किया था. आज मैं उस आटे को 100 से ज्यादा रुपये की खरीद रहा हूं. पहले मुझे 500 रुपये में सूट मिल जाती थी, अब 2500 रुपये देने पड़ रहे हैं और वो भी खराब क्वालिटी का मिलता है."

टीटीपी ने पाकिस्तानी आर्मी पर निशाना साधा

टीटीपी चीफ नूर वली पाकिस्तान आर्मी पर आरोप लगाया कि उसने मस्जिद हक्कानिया पर बमबारी और मौलाना हामिद उल हक और अन्य धार्मिक विद्वानों की हत्या करवायी. पाकिस्तान इन दिनों अपने ही पाले आतंकियों के कारण मुसीबत में फंसा हुआ है. पाकिस्तान में आये दिन मस्जिद और अन्य जगहों पर विस्फोट की खबरें आता रहती है. वहीं पाकिस्तान-अफगानिस्तान तोरखम बॉर्डर पर 4 मार्च 2025 को स्थिति बिगड़ गई, जिसके बाद पाकिस्तानी सुरक्षाबलों और अफगान लड़ाकों के बीच गोलीबारी हुई.

ये भी पढ़ें : सिराजुद्दीन हक्कानी के सिर से हटा अमेरिकी इनाम, जानें तालिबान पर ट्रंप की दरियादिली की इनसाइड स्टोरी

Read more

Post a Comment

0 Comments