Pakistan News: पाकिस्तान में इन दिनों स्वास्थ्य सेवाओं की हालत काफी बुरी हो गई है. मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए परिजनों को वहां के कर्मचारी को घूस देने पड़ रहे हैं.
Pakistan News: पाकिस्तान में इन दिनों उनके पाले आतंकी ही हर रोज बम विस्फोट कर रहे हैं. हालत ये है कि पड़ोसी मुल्क में खाने की चीजों के साथ-साथ दवाईयों के भी लाले पड़े हुए हैं. पाकिस्तान के किसी भी हॉस्पीटल में ढंग से दवाईयों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. पाकिस्तानी सरकार अपने देश में हुए किसी भी समस्याओं को लिए भारत को जिम्मेदार ठहराती है, लेकिन अपने लोगों के लिए दवाई तक उपलब्ध नहीं करवा पा रही है.
पाकिस्तान के अस्पताल में नहीं मिल रही दवाई
पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी पाकिस्तान के अस्पतालों का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे वहां के लोगों को एक तो दवाई मिलती नहीं है और अगर मिलती भी हो तो काफी महंगी. पाकिस्तानी यूट्यूबर ने आम लोगों से पूछा कि क्या पाकिस्तान को भारत से डायरेक्ट ट्रेड कर मेडिसिन लेनी चाहिए? एक पाकिस्तानी मरीज ने बताया कि वहां के अस्पताल की हालत ये है कि छोटी से छोटी दवाई भी पर्ची लिखकर देते हैं कि बाहर से ले आइये. मरीज ने बताया कि उन्होंने 4 दिन के भीतर 25 हजार रुपये की दवाई बाहर से लाये हैं.
'भारत से डायरेक्ट रिक्वेस्ट कर दवाई खरीदें'
शोएब चौधरी ने कहा कि भारत से दवाई पहले दुबई जाती है फिर महंगी होकर पाकिस्तान आती है. इस पर एक मरीज ने कहा, "हमें भारत से डायरेक्ट रिक्वेस्ट करके दवाई खरीदनी चाहिए. पाकिस्तान में जो मजदूर काम करते हैं उन्हें मजदूरी नहीं मिलती है. इसलिए हमारे डॉक्टर भी पाकिस्तान छोड़कर दूसरे देश चले गए, उन्हें यहां पैसे नहीं मिलते हैं." एक अन्य मजदूर ने कहा कि वे अस्तपाल में अपने रिश्तेदारों को भर्ती करवाने के लिए कई लोगों के पैसे दे चुके हैं.
'नमाज पढ़ना शुरू कर दें...'
एक पाकिस्तानी मरीज ने दवाई और डॉक्टर से बदले नमाज पढ़ने की बात कही. उन्होंने कहा, "हम नमाज नहीं पढ़ते हैं. यह हमारी गलती है, अगर हम नमाज पढ़ना शुरू कर दें तो हम सब ठीक हो जाएंगे. हमें एक-दूसरे को नमाज की दावत देनी चाहिए. अल्लाहताला को राजी करना शुरू कर दे इंशाअल्लाह आप अच्छे हो जाएंगे"
ये भी पढ़ें : Shaheed Diwas: पीएम मोदी की सुखदेव, भगत सिंह और राजगुरु को श्रद्धांजलि, बोले – 'कभी भुलाया नहीं जा सकता'
0 Comments