Bangladesh Politics Bnp Expressed Dissatisfaction Over The Absence Of A Clear Electoral Roadmap Muhammad Yunus Sheikh Hasina

news image

BNP On Bangladesh Elections: बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा कि मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के पास चुनाव कराने के लिए कोई रोडमैप ही तैयार नहीं है.

Bangladesh Politics: बांग्लादेश में शेख हसीना का तख्तापलट होने के बाद चुनाव होने हैं. पड़ोसी देश में होने वाले चुनावों में देरी को लेकर शेख हसीना की विरोधी पार्टी बीएनपी भी मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस पर भड़क गई है. बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा कि चुनाव नहीं हुए तो स्थिति बद से बदतर हो जाएगी.

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, फखरुल इस्लाम आलमगीर ने बुधवार (16 अप्रैल, 2025) को स्टेट गेस्ट हाउस जमुना में मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की. बैठक के बाद बीएनपी ने यूनुस के पास चुनावी रोडमैप न होने को लेकर असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "हम उनकी (मुख्य सलाहकार की) टिप्पणियों से बिल्कुल संतुष्ट नहीं हैं. हमने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर दिसंबर तक चुनाव नहीं हुए तो देश की राजनीतिक और सामाजिक स्थिति और भी खराब हो जाएगी."

दो घंटे तक चली मोहम्मद यूनुस के साथ बैठक

बीएनपी प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सलाहकार के साथ लगभग दो घंटे तक बैठक की और अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर एक चिट्ठी भी सौंपी. मुख्य सलाहकार को सौंपी गई चिट्ठी में बीएनपी ने कमोडिटी की कीमतों पर कंट्रोल, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव, 1/11 शासन और अवामी लीग सरकार की ओर से दर्ज झूठे मामलों को वापस लेने के साथ-साथ चुनावी सुधारों की शीघ्र घोषणा और एक स्पष्ट रोडमैप की मांग की.

बताया गया है कि बैठक के दौरान बीएनपी नेताओं ने चुनाव के समय, ठोस रोडमैप, चल रही सुधार प्रक्रियाओं, राजनीतिक मामलों की वापसी और शेख हसीना के मुकदमे जैसे मुद्दों पर चर्चा की. मिर्जा फखरुल ने पत्रकारों को बताया कि मुख्य सलाहकार ने उन्हें बताया कि सरकार दिसंबर और जून 2026 के बीच किसी समय चुनाव कराने की योजना बना रही है. हालांकि, कोई खास तारीख या समय सीमा नहीं दी गई.

‘नहीं हुए चुनाव तो बद से बदतर हो जाएगी स्थिति’

इस पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा, "अगर दिसंबर तक चुनाव नहीं हुए तो देश की राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक स्थिति और खराब हो जाएगी. इसे नियंत्रित करना मुश्किल हो जाएगा." उन्होंने आगे कहा, "हम अपनी पार्टी और सहयोगी दलों के साथ चर्चा करने के बाद आपके सामने फिर आएंगे. फिर हम कोई निर्णय लेंगे."

ये भी पढ़ें: भारत के एक्शन से बर्बाद होने की कगार पर पहुंचा बांग्लादेश! मोहम्मद यूनुस की ओर से आया रिएक्शन

Read more

Post a Comment

0 Comments