Congress Mp Imran Masood On Waqf Act Said That Day We Arrive We Will Provide Treatment Within Hour

news image

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर इमरान मसूद ने कहा कि हम हिंसा के पूरी तरह खिलाफ हैं. ये लड़ाई देश के मुसलमानों की नहीं है, ये लड़ाई देश के संविधान की है.

वक्फ कानून को लेकर लगातार विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'हम एक घंटे में इसका इलाज करना जानते हैं. जिस दिन आ जाएंगे उस दिन घंटे भर में इसका इलाज कर देंगे'.

हैदराबाद में आयोजित ऑल इंडिया मुस्लिम मिली काउंसिल के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे इमरान मसूद ने कहा, 'मस्जिद नहीं होगी तो नमाज कहां पढ़ेंगे. कब्रिस्तान नहीं होंगे तो दफनाए कहां जाएंगे. ईदगाह की तो बात ही छोड़ दीजिए. दुआ कीजिए कि हम लोग आ जाएं'.

'जिस दिन हम आ जाएंगे, उसी दिन घंटे भर में इलाज कर देंगे'
कांग्रेस सांसद ने अपने भाषण में कहा समंदर में तूफान बहुत है और जब तूफान हो तो तूफान का सामना बड़ा जहाज करता है, कश्तियां नहीं कर पाती. इसलिए मैं आपसे कहना चाहता हूं कि कश्तियों की सवारी छोड़कर जहाज की सवारी की तैयारी करिए. एक ही रास्ता है और कोई रास्ता नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं आपसे ये वादा करना चाहता हूं कि जिस दिन हम आ जाएंगे, उसी दिन घंटे भर में इसका इलाज कर देंगे.

'ऐसा कुछ ना करें जो संविधान के खिलाफ हो'
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर मसूद ने कहा, 'हम हिंसा के पूरी तरह खिलाफ हैं. ये लड़ाई देश के मुसलमानों की नहीं है, ये लड़ाई देश के संविधान की है. जिस तरह से वक्फ संशोधन कानून लाकर संविधान को रौंदा गया, उन्होंने आंशिक रूप से संविधान को रौंदा है. इसलिए मैं सभी से अपील करूंगा कि विरोध तो करें लेकिन ऐसा कुछ ना करें जो संविधान के खिलाफ हो'.

इमरान मसूद ने कहा, 'कानूनी सीमाओं में रहकर ही विरोध करें, कानूनी सीमाओं को न तोड़ें. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो पार्टी ही सबसे ज्यादा कानून व्यवस्था बिगाड़ती है. ये इस देश की खूबसूरती है कि यहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी भाई-भाई की तरह रहते हैं, लेकिन ये लोग भाईचारे को खत्म करना चाहते हैं'. बंगाल के मुर्शिदाबाद के कई इलाकों में शुक्रवार को हिंसा भड़की थी. इस हिंसा में 3 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं. 

ये भी पढ़ें:

‘बड़ी बेशर्मी से फर्जी खबरें फैलाई जा रहीं’, बीजेपी ने शेयर की बंगाल में हिंसा की तस्वीरें तो भड़कीं TMC सांसद

Read more

Post a Comment

0 Comments