Delhi Mcd Mayor Election Aam Aadmi Party Will Not Contest Atishi Announced Attacks On BJP

news image

MCD Mayor Election 2025: आतिशी ने कहा कि बीजेपी पिछले ढ़ाई सालों से आम के पार्षदों पर दबाव बनाकर और तोड़कर बीजेपी में लेकर गई. 'आप' किसी भी विधायक और पार्षद को खरीदती और तोड़ती नहीं है.

Delhi MCD Mayor Election 2025: दिल्ली नगर निगम के चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी. आतिश ने कहा कि बीजेपी जहां-जहां चुनाव हारती है, वहां साम-दंड -भेद सब अपनाती है. बीजेपी दूसरी पार्टियों को तोड़कर सरकार बनाती है.  एमसीडी को री-यूनिफिकेशन कराकर 272 से 250 वार्ड हुआ, चुनाव लेट हुए, एमसीडी डी-लिमिटेशन हुआ. एमसीडी का चुनाव गुजरात के चुनाव के साथ करवाया गया. फिर भी 'आप' एमसीडी में बहुमत लेकर आई.

आतिशी ने आगे कहा, " उनकी कोई भी कोशिश सफल नहीं हुई. बीजेपी पिछले ढाई सालों से आम के पार्षदों पर दबाव बनाकर और तोड़कर बीजेपी में लेकर गई. हम दिल्ली की जनता का सम्मान करते हैं, किसी भी विधायक और पार्षद को खरीदती और तोड़ती नहीं है. आम आदमी पार्टी मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी."

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पार्षदों को तोड़ने-खरीदने के बाद अपनी संख्या बढ़ा ली है, लेकिन हमने यह सब नहीं की है और न हम करते हैं, इसलिए आम आदमी पार्टी ने मेयर चुनाव न लड़ने का फैसला किया. बीजेपी को दिखाने देते हैं कि वह दिल्लीवालों के लिए क्या कर सकते हैं.

दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार, एक इंजन एलजी- सौरभ भारद्वाज

वहीं 'आप' प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, "दिल्ली में बीजेपी सत्ता को लेकर डेस्पिरेट है, जब एमसीडी का चुनाव होना था तो डी-लिमिटेशन कराया. लेकिन, फिर भी 134 सीटें आम आदमी पार्टी को मिलीं और 104 सीटों को बीजेपी को जीत मिली." उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी सरकार बना लें. दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार है, एक इंजन एलजी हैं.

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, "बीजेपी के पास अब कोई बहाने नहीं है, ट्रिपल इंजन की सरकार उनके पास पूरा मौका होगा, दिल्ली वालों के लिए काम करें. 

बीजेपी ने AAP के फैसले पर किया पलटवार

इस मामले पर बीजेपी की भी प्रतिक्रिया आ गई है. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, "आम आदमी पार्टी जानती है कि वह दिल्ली नगर निगम में न सिर्फ बहुमत खो चुकी है, बल्कि पिछले ढाई साल में नगर निगम का प्रशासनिक और रख-रखाव कार्य दोनों ठप्प कर दिए हैं. अतः अब आम आदमी पार्टी त्याग का नाटक कर रही है और संभव है, यहां से आगे आप और कांग्रेस गठबंधन करें."

Read more

Post a Comment

0 Comments