Donald Trump Said Us Going To Make Best Deal With China Amid Tariff War Xi Jinping

news image

US China Trade War: ट्रंप ने कहा कि हम चीन के साथ बहुत अच्छा डील करने जा रहे हैं. ट्रंप ने दावा किया कि चीन अमेरिका के साथ मीटिंग करने को तैयार है. ट्रंप ने कहा कि चीन सहित हर देश हमसे मिलना चाहता है.

US China Trade War: अमेरिका और चीन इस समय ट्रेड वॉर में उलझ चुका है. अमेरिका पूरी तरह से चीन के दबदबे को खत्म करना चाहता है तो वहीं चीन भी उसे आंखे दिखा रहा है. इस बीच अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ ऐसा कहा जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी. ट्रंप ने कहा कि हम चीन के साथ बहुत अच्छा डील करने जा रहे हैं. ट्रंप ने दावा किया कि चीन अमेरिका के साथ मीटिंग करने को तैयार है.

चीन सहित हर देश हमसे मिलना चाहता- ट्रंप

जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या अमेरिका को चिंतित होना चाहिए क्योंकि उनके सहयोगी अब चीन के करीब आ रहे हैं? उन्होंने नहीं में जवाब दिया. ट्रंप ने कहा कि बुधवार (16 अप्रैल 2025) को उनकी मैक्सिको के राष्ट्रपति के साथ बहुत ही उपयोगी बातचीत. उन्होंने कहा, "मैंने जापान ने हाई लेवल बिजनेस प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की. यह बहुत ही उपयोगी बैठक थी. चीन सहित हर देश हमसे मिलना चाहता है."

बातचीत के लिए चीन को आगे आना होगा- ट्रंप

व्हाइट हाउस ने मंगलवार (15 अप्रैल 2025) को कहा, "ट्रंप का मानना है कि व्यापार पर बातचीत करने के लिए अमेरिका को नहीं, बल्कि चीन को आगे आना होगा." इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन पर बोइंग के एक बड़े सौदे से मुकरने का आरोप लगाया था. प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने ट्रंप के बयान को पढ़ते हुए कहा, "गेंद चीन के पाले में है. चीन को हमारे साथ समझौता करने की जरूरत है. हमें उनके साथ समझौता करने की जरूरत नहीं है. चीन और किसी भी अन्य देश के बीच कोई अंतर नहीं है."

ब्लैकमेल करना बंद करे अमेरिका- चीन

ट्रंप के इस बयान पर पलटवार करते हुए चीन ने कहा था कि अमेरिका धमका देना और ब्लैकमेल करना बंद करे. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, "यदि अमेरिका वास्तव में बातचीत के माध्यम से मुद्दे को हल करना चाहता है तो उसे दबाव डालना, धमकी देना और ब्लैकमेल करना बंद कर देना चाहिए. अमेरिका को समानता, सम्मान और पारस्परिक लाभ के आधार पर चीन से बात करनी चाहिए."

ये भी पढ़ें: Pakistan On Kashmir: 'भारत की 13 लाख की सेना...ये इस्लामाबाद के गले की नस', कश्मीर पर फिर बोल गए PAK आर्मी चीफ असीम मुनीर

Read more

Post a Comment

0 Comments