Earthquake Of Magnitude 5 5 Struck Indonesian Island Of Seram German Research Center For Geosciences

news image

Earthquake in Indonesia: इंडोनेशिया के सेरम द्वीप पर सोमवार (21 अप्रैल) को 5.5 तीव्रता का भूकंप आया. यह जानकारी जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेस (GFZ) ने दी.

Earthquake in Indonesia: इंडोनेशिया के सेरम द्वीप पर सोमवार (21 अप्रैल) को 5.5 तीव्रता का भूकंप आया. यह जानकारी जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेस (GFZ) ने दी. GFZ के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर गहराई में था. इस भूकंप से किसी के घायल होने या किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है. 

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, यह भूकंप इंसेरम द्वीप के सुलावेसी के कोटामोबागु के दक्षिण-पूर्व में रात 11:50 बजे (आईएसटी) आया.

 

इंडोनेशिया में क्यों आते हैं ज्यादा भूकंप

इंडोनेशिया में अक्सर प्राकृतिक आपदाएं आती हैं क्योंकि यह देश 'रिंग ऑफ फायर' नाम के क्षेत्र में आता है. इसके साथ ही जावा और सुमात्रा जैसे द्वीप भी इसी इलाके का हिस्सा हैं. यह इलाका प्रशांत महासागर के किनारे फैला हुआ है और इसे दुनिया का सबसे खतरनाक भू-भाग माना जाता है. यहां ज्वालामुखी फटने और जमीन के अंदर हलचल होने से भूकंप आते हैं. कई बार इन भूकंपों की वजह से सुनामी भी आ जाती है. यह 'रिंग ऑफ फायर' लगभग 40 हजार वर्ग किलोमीटर में फैला है.

यहां दुनिया के 75% सक्रिय ज्वालामुखी पाएं जाते हैं. जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ अमेरिका की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के 90% भूकंप इसी इलाके में आते हैं. बड़े भूकंपों में से भी 81% इसी क्षेत्र में होते हैं. अब यहां के लोग भूकंप से इमारतों को बचाने के लिए पुराने टायरों का इस्तेमाल करने लगे हैं ताकि झटकों का असर कम किया जा सके.

भूकंप के दौरान क्या करें?

अगर आप घर के अंदर हैं:

  • किसी मजबूत मेज या टेबल के नीचे छिप जाएं और अपने सिर को हाथों या तकिए से ढक लें.
  • दरवाजे, खिड़कियां, भारी अलमारी, पंखे और कांच से दूर रहें.
  • अगर बाहर जाना मुमकिन न हो तो कमरे के कोने में बैठ जाएं, लेकिन गिरने वाली चीजों से बचें.

अगर आप बाहर हैं:

  • इमारतों, पुलों, बिजली के खंभों और पेड़ों से दूर रहें.
  • किसी खुले मैदान में सुरक्षित जगह पर बैठ जाएं और शांत रहें.

अगर आप गाड़ी चला रहे हैं:

  • गाड़ी को खुली जगह पर धीरे से रोकें.
  • पुल, फ्लाईओवर या पेड़ के नीचे बिल्कुल न रुकें.

अगर आप भीड़ वाली जगह पर हैं:

  • घबराएं नहीं, भगदड़ से बचें.
  • धीरे-धीरे सुरक्षित जगह की तरफ जाएं.
  • लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, सीढ़ियों का इस्तेमाल करें, यह ज्यादा सुरक्षित होता है.

Read more

Post a Comment

0 Comments