फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी में दो की मौत और पांच घायल हुए. आरोपी फीनिक्स इकनर की पहचान हुई, जो लियोन काउंटी शेरिफ डिप्टी का बेटा है. जानिए पूरी घटना.
FSU Shooting: फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी (FSU) के कैंपस में गुरुवार (17 अप्रैल) को भीषण गोलीबारी हुई. घटना में दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हुए. इस खौफनाक हमले में शामिल मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है. 20 साल के आरोपी का नाम फीनिक्स इकनर (Phoenix Echner) है. वह लियोन काउंटी की डिप्टी जेसिका इकनर का बेटा है.
लियोन काउंटी शेरिफ वॉल्ट मैकनील ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि आरोपी ने हमला करने के लिए अपनी मां की गन का इस्तेमाल किया था. पुलिस को घटनास्थल से हथियार बरामद हुआ है. मैकनील ने कहा, “यह घटना कानून प्रवर्तन विभाग के लिए बेहद अफसोसजनक है. हालांकि, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस तरह की घटनाएं राज्य या देश में दोबारा न हों.”
यूनिवर्सिटी परिसर में मची अफरातफरी
गोलीबारी की सूचना गुरुवार दोपहर 12:30 बजे (EDT) मिली थी. तल्हासी पुलिस विभाग ने शाम 4:10 बजे एक्स (पूर्व ट्विटर) पर घोषणा की कि FSU कैंपस को सुरक्षित कर लिया गया है. पुलिस विभाग ने कहा कि गोलीबारी की घटना के बाद कैंपस में मौजूद लोगों को सुरक्षित तरीके से बस की मदद से डोनाल्ड एल. टकर सिविक सेंटर ले जाया गया.
आरोपी के सोशल मीडिया कनेक्शन
मुख्य आरोपी इकनर की पहचान होते ही उसके कई सारे सोशल मीडिया Post ऑनलाइन वायरल होने लगे. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल स्क्रीनशॉट्स में उसे FSU कैंपस के पास ट्रंप विरोधी प्रदर्शनों में भाग लेते हुए देखा गया है, जिससे उसके राजनीतिक विचारों को लेकर चर्चा तेज हो गई है.
शूटर का संबंध लॉ एनफोर्समेंट से
फीनिक्स इकनर LCSO यूथ एडवाइजरी काउंसिल का सदस्य भी था. पुलिस के साथ उसका पारिवारिक संबंध था. इसके बावजूद उसने हिंसक कदम उठाया. इस घटना ने अमेरिकी समाज में बंदूक नियंत्रण, मानसिक स्वास्थ्य और पुलिस परिवारों में युवाओं की गंभीर स्थिति से जुड़े मुद्दों को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है.
ट्रंप का रिएक्शन
ट्रंप ने फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी (FSU) गोलीबारी कांड में प्रतिक्रिया दी. ओवल ऑफिस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि गोली चलाने का काम बंदूक नहीं करता है बल्कि लोग उसका इस्तेमाल करते हैं.
0 Comments