जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या हुई. लश्कर से जुड़े TRF संगठन ने ली जिम्मेदारी. मामले पर पाकिस्तानी एक्सपर्ट्स ने अपनी राय दी है.
Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को आतंकियों ने निर्दोष लोगों को निशाना बनाया. इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो चुकी है. कायरतापूर्ण इस अटैक से पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. मामले पर पाकिस्तानी यूट्यूबर कमर चीमा ने बयान दिया और हमले को गलत ठहराया. उन्होंने द कमर चीमा शो में साजिद तरार के साथ बातचीत में कहा कि आतंकियों ने टूरिस्टों को निशाना बनाया, जिनका किसी भी प्रकार से कोई लेना-देना नहीं था, वो एक आम नागरिक थे, उन्हें आतंकियों ने मार दिया. ये वाकई में हैरानी की बात है. कमर चीमा शो के दौरान पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक साजिद तरार ने कहा कि मैं हमले की पूरी तरह से निंदा करता हूं. इस हमले की वजह से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और बदतर होने की आशंका है. पहले से ही दोनों के रिलेशन सामान्य नहीं है. उसके बाद अगर इस हमले में पाकिस्तान के कनेक्शन सामने आता है तो स्थिति और भी बेकार हो जाएगी.
साजिद तरार ने कहा कि इस वक्त भारत पूरी दुनिया में अपनी सेना को बढ़ा रहा है और रिलेशन बेहतर कर रहा है. ऐसे वक्त में आतंकी हमला होना वाकई में अच्छा संकेत नहीं है. पहलगाम के बैसरन में हुए हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है. मामले पर साजिद तरार ने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान को हमले के संबंध में कोई जानकारी देता है या प्रूफ देता है तो पाकिस्तान की ये जिम्मेदारी बनती है कि वो इस मामले पर भारत का साथ दे और स्पष्टीकरण जारी करे.
पहलगाम हमले पर दुनिया की प्रतिक्रिया
पहलगाम हमले पर पूरी दुनिया में प्रतिक्रिया दी है. इस मौके पर अमेरिका, रूस, इजरायल, ईरान समेत श्रीलंका ने हमले की निंदा की है. उन्होंने दोषियों पर कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं चिनार कॉर्प्स भारतीय सेना ने कहा कि घटना के संबंध में संयुक्त बल स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से बैसरन, पहलगाम, अनंतनाग के सामान्य क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया है. तलाशी अभियान वर्तमान में प्रगति पर है और सभी प्रयास हमलावरों को न्याय के कटघरे में लाने पर केंद्रित हैं."
0 Comments