Pahalgam Terror Attack Pakistan Experts Qamar Cheema Reaction Over Retired Major Gaurav Arya For Giving War Suggestion To Pm Modi

news image

पाकिस्तानी एक्सपर्ट्स ने द कमर चीमा शो पर कहा कि मेजर आर्या जिस तरह से कह रहे हैं कि भारत को पाकिस्तान पर चारों तरफ से हमला कर देना चाहिए, क्या यह वाकई में संभव है.

Pakistani Experts Qamar Cheema On Major Gaurav Arya: जम्मू कश्मीर स्थित पहलगाम में आतंकवादियों ने मंगलवार (22 अप्रैल) को पर्यटकों को निशाना बनाया. उन्होंने लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियों से हमला किया, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा का फ्रंट ग्रुप TRF ने ली. मामले की गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार ने कई बड़े फैसले लिए. इस पूरे मामले पर पाकिस्तान एक्सपर्ट्स कमर चीमा ने बयान दिया है. उन्होंने रिटायर मेजर गौरव आर्या के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें रिटायर मेजर ने पीएम मोदी की सलाह दी कि वह पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ दे.

पाकिस्तानी एक्सपर्ट्स ने यूट्यूब चैनल पर द कमर चीमा शो पर कहा कि मेजर आर्या जिस तरह से कह रहे हैं कि भारत को पाकिस्तान पर चारों तरफ से हमला कर देना चाहिए. क्या यह वाकई में संभव है. भारत सरकार कोई भी बड़ा कदम उठाने से पहले ये जरूरी देखेगी की क्या मौजूदा समय में उनकी स्थिति इतनी मजबूत है कि वे युद्ध लड़ सकते हैं. वह सारी स्थिति को समझने की कोशिश करेंगे तभी जाकर किसी तरह के हमले के बारे में सोचेंगे.

आर्मी चीफ असीम मुनीर की स्पीच का जिक्र
कमर चीमा ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर की स्पीच का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कश्मीर को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया में आर्मी चीफ के पुराने बयान को हवा दी जा रही है. वे लोग हालिया हमले को स्पीच से जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि, ये स्पीच का हमले से कोई लेना-देना नहीं है. असीम मुनीर ने हिंदू-मुस्लिम को लेकर ऐसा इसलिए बोला था कि वह समझाना चाह रहे थे कि पाकिस्तान बनने के पीछे की असली वजह क्या थी. पाकिस्तान बनाने का फैसला इस्लाम धर्म के आधार पर हुआ था, जो हकीकत है. कमर चीमा ने कहा कि गौरव आर्या जिस तरह से बोल रहे हैं कि भारत को अब पाकिस्तानी सेना पर हमला करना चाहिए तो मैं ये उनको बता देना चाहता हूं कि अगर भारत हमला करता है तो हमारी फौज भी रिएक्शन देगी तो उस वक्त इंडियन आर्मी क्या करेगी.

और पढ़ें

Post a Comment

0 Comments