Pahalgam Terror Attack Suspected Pony Driver Detained Ganderbal Police Eyewitness Woman Says Ask About Religion Guns Ann

news image

Jammu Kashmir Terror Attack: महिला पर्यटक के दावे के बाद फोटो में दिख रहे संदिग्ध खच्चर वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बैसरन वैली में जब महिला घूमने गई थीं तो संदिग्ध से बहस भी हुई थी.

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर खच्चर वाले की तस्वीर वायरल हो रही थी. इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा था कि खच्चर वाले ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछा था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए गांदरबल पुलिस ने शुक्रवार (25 अप्रैल, 2025) को संदिग्ध खच्चर वाले को हिरासत में लिया है.

संदिग्ध से पूछताछ में जुटी पुलिस

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक महिला पर्यटक ने एक व्यक्ति की तस्वीर दिखाई जिसमें आरोप लगाया गया कि इस व्यक्ति ने उससे धर्म और अन्य चीजों को लेकर सवाल पूछे थे. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अयाज अहमद जंगल पुत्र नबी जंगल निवासी गोहीपोरा रायजान गंदेरबल के रूप में हुई है और वो थजवास ग्लेशियर सोनमर्ग में टट्टू की सेवाएं देता है. पुलिस संदिग्ध से लगातार पूछताछ कर रही है. 

संदिग्ध शख्स ने खच्चर की सवारी कराई थी

महिला पर्यटक ने दावा किया कि वह आतंकी हमले से पहले 20 अप्रैल को बैसरन वैली घूमने गई थीं. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने जिस संदिग्ध का स्केच जारी किया है, उसी ने उन्हें खच्चर की राइड कराई थी. महिला के अनुसार उस खच्चर वाले से उसकी बहस हुई थी, जिसका उनके ग्रुप ने वीडियो भी बनाया था.

बंदूक और हिंदू धर्म का जिक्र कर रहा था संदिग्ध

महिला पर्यटक उत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वाली हैं. 13 अप्रैल को वो अपने ग्रुप के साथ जम्मू कश्मीर की सैर पर निकली थीं. उनके ग्रुप में 20 लोग थे. सबसे पहले वे लोग वैष्णो देवी गए. उसके बाद सोनमर्ग और श्रीनगर गए. 20 अप्रैल को उनका ग्रुप पहलगाम पहुंचा. महिला पर्यटक के अनुसार खच्चर वाले को एक फोन आया, जिससे वह बार-बार बंदूक और हिंदू धर्म का जिक्र कर रहा था.

महिला के अनुसार संदिग्ध प्लान ए, प्लान बी बोलकर कोड भाषा में बात कर रहा था. महिला ने कहा, "जब संदिग्ध को लगने लगा कि मैं उसकी बात समझ रही हूं तो वह स्थानीय भाषा में बात करने लगा." महिला के अनुसार उन्हें लगा कि 20 अप्रैल को ही कोई आतंकी हमला होने वाला है.

और पढ़ें

Post a Comment

0 Comments