Pahalgam Terror Attack TMC Abhishek Banerjee Said This Is Not Time For Surgical Strike Take Pok Back

news image

Pahalgam Terror Attack: टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम ऐसी तुच्छ राजनीति से ऊपर उठें और इस मुद्दे का निर्णायक रूप से सामना करें.

Jammu Kashmir Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लोगों में आक्रोश है और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है. कांग्रेस, सपा समेत सभी विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर मोदी सरकार के समर्थन का ऐलान किया है. इसी बीच टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी का बड़ा बयान आया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद अभिषेक बनर्जी ने रविवार (27 अप्रैल, 2025) को पहलगाम हमले को लेकर एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पिछले कुछ दिनों से मैं मुख्यधारा की मीडिया और केंद्र सरकार के शीर्षस्थ लोगों के आचरण पर बारीकी से नजर रख रहा हूं. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार चूकों की गहराई से जांच करने के बजाय वो लोग एक खास राजनीतिक दल को लाभ पहुंचाने वाले कथानक को आगे बढ़ाने पर ज़्यादा ध्यान केंद्रित करते दिखते हैं.

'अब समय आ गया है कि पीओके को वापस हासिल किया जाए'
टीएमसी सांसद ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम ऐसी तुच्छ राजनीति से ऊपर उठें और इस मुद्दे का निर्णायक रूप से सामना करें. यह पाकिस्तान को और ज्यादा सर्जिकल स्ट्राइक या प्रतीकात्मक धमकियों का समय नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि अब पाकिस्तान को उनकी समझ में आने वाली भाषा में सबक सिखाने का समय है. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस हासिल किया जाए. बस.

'देश के लोगों का खून खौल रहा है'
पहलगाम आतंकी हमले के बाद बीते दिनों संसद में हुई सर्वदलीय बैठक में सभी दलों ने एक सुर में कहा था कि भारत सरकार जो भी फैसला लेगी हम उसके साथ हैं. राहुल गांधी ने भी सरकार की हर कार्रवाई में उनके समर्थन का ऐलान किया. अभिषेक बनर्जी का बयान ऐसे समय में आया है जब मोदी सरकार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. रविवार को 'मन की बात' में पीएम मोदी ने दोहराया कि भारत के लोगों को खून खौल रहा है. पहलगाम हमले के जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें:

'बिना बताए झेलम में छोड़ेगा पानी, बाढ़ आएगी और खाली हो जाएगा PoK', बोले पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा

Read more

Post a Comment

0 Comments