Pahalgam Terror Attack World Bank Reaction On India Suspend Indus Water Treaty Big Jolt To Pakistan

news image

World Bank On Indus Water Treaty: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया.

Indus Water Treaty: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को हुए आतंकी हमले के तुरंत बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया. इसके बाद से पड़ोसी देश बौखला गया और कहने लगा कि ये युद्ध की स्थिति है और वर्ल्ड बैंक में इसकी गुहार लगाने की बात कहने लगा. मामले पर विश्व बैंक ने प्रतिक्रिया दी है.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, विश्व बैंक के प्रवक्ता ने कहा कि सीमित परिभाषित कामों के लिए ट्रीटी पर सिग्नेचरी थी और यह अपने सदस्य देशों की ओर से लिए गए संधि संबंधी संप्रभु निर्णयों पर अपनी राय नहीं रखता है.

पाकिस्तान को होगा कितना नुकसान?

इस संधि के निलंबित होने के बाद से देशवासियों के मन में एक सवाल चल रहा है कि इस संधि के निलंबित होने से पाकिस्तान को कितना नुकसान होगा. दोनों देशों के बीच सिंधु जल संधि के क्या मायने हैं और पाकिस्तान को कितना नुकसान उठाना होगा. इस बारे में न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने केंद्रीय जल आयोग के पूर्व प्रमुख कुशविंदर वोहरा से बातचीत की. उन्होंने कहा कि सिंधु जल संधि निलंबन के बाद हम बाध्य नहीं हैं कि हम पड़ोसी देश पाकिस्तान को जानकारी साझा करें.

उन्होंने कहा कि सिंधु जल संधि के तहत अब तक हम कुछ चीजों को लेकर बाध्य थे लेकिन, हमें सबसे पहले यह जानना भी जरूरी है कि इस संधि के तहत कौन-कौन सी नदियां हैं. उन्होंने कहा कि इस संधि के अंदर छह नदियां हैं. रावी, ब्यास और सतलुज उसका पूरा पानी भारत के लिए है. इसके अलावा सिंधु, झेलम और चिनाब का ज्यादातर पानी पाकिस्तान के लिए है.

Read more

Post a Comment

0 Comments