Pahalgam Terrorist Attack Journalist Claims Pakistan Deployed Fighter Jets In Bangladesh

news image

Pakistani Media On India: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने जो सख्ती दिखाई है, उसको लेकर पाकिस्तान में डर का माहौल बना हुआ है और नए-नए दावे किए जा रहे हैं.

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव के हालात हैं. भारत ने एक्शन लेते हुए सिंधु जल संधि को सस्पेंड करने समेत कई बड़े फैसले लिए हैं. चर्चाएं हैं कि जंग के हालात बने हुए हैं. मामले को लेकर पाकिस्तान में भी खलबली मची हुई है और वो खौफ के साए में जी रहा है. एक पाकिस्तानी पत्रकार ने कहा कि अगर भारत हमला करता है तो वो भी चुप नहीं बैठेंगे. 

पाकिस्तानी चैनल समा टीवी के पॉडकास्ट में जावेद फारुकी नाम के पत्रकार ने कहा, "बांग्लादेश में पाकिस्तान के फाइटर जेट तैनात हैं और अगर कुछ होता है तो इस बार एक बॉर्डर से जहाज नहीं उड़ेंगे बल्कि दोनों बॉर्डर से जहाज उड़ेंगे. भारत ने जिस तरह से उस इलाके को अपने काबू में कर रखा था वो चीज अब उनके हाथ से निकल चुकी है. सिक्योरिटी अब उनके हाथ में नहीं है. नेपाल और वर्मा जैसे देश भी भारत से खुश नहीं हैं."

पाकिस्तान ने फिर अलापा न्यूक्लियर पावर का राग

पत्रकार ने कहा, "भारत और पाकिस्तान दो न्यूक्लियर पावर हैं. ये न समझें कि उनकी फौज हमसे बड़ी है या हमसे ज्यादा है, जब परमाणु ताकत की बात आती है तो फिर चाहे पांच गुना बढ़ी हो या 10 गुना लेकिन आपकी न्यूक्लियर कैपिसिटी बराबर की है. ऐसे में कोई बड़ा छोटा नहीं है. अगर आर्मी की बात की जाए तो दहशतगर्दों से लड़ने का हमारा लंबा इतिहास रहा है. हम छोटे दहशतगर्दों के बजाए बड़े दहशतगर्दों से लड़ लेंगे."

'हमारा तो जानवरों से व्यवहार करना भी अलग है'

पाकिस्तानी पत्रकार ने कहा, "हिंदू और मुसलमान एक जैसे नहीं है. मुसलमानों की आदतें, तहजीब और रस्मों रिवाज सब अलग हैं. हम तो जानवरों से भी अलग बर्ताव करते हैं, वो अलग करते हैं. आर्मी चीफ ने इसी चीज को कहा था." भारत पाकिस्तान जंग को लेकर इस पत्रकार ने कहा, "पिछले 25 सालों को अगर देखा जाए तो भारत कभी भी खुलकर इस बात का ऐलान नहीं करेगा कि वो पाकिस्तान के साथ जंग करेगा. हां ये हो सकता है कि वो छोटी-मोटी कार्रवाई करे वो भी इसलिए क्योंकि वहां का मीडिया ज्यादा बोलता है और उसे दिखाने के लिए कुछ कार्रवाई हो सकती है."

ये भी पढ़ें: 'अत्याचार करने वालों को सबक सिखाना है हमारा धर्म', पहलगाम आतंकी हमले पर बोले मोहन भागवत

Read more

Post a Comment

0 Comments