पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने कश्मीर को गले की नस बताया और दो-राष्ट्र सिद्धांत का समर्थन किया. उन्होंने ये बयान इस्लामाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया है.
Pakistan Army General Asim Munir On Kashmir: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने हाल ही में कश्मीर और भारत के संबंध में बयान दिया है. उन्होंने ओवरसीज लोगों के लिए आयोजित किए गए एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीर इस्लामाबाद की गले की नस था और रहेगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि पाकिस्तान इस मुद्दे को कभी नहीं भूलेगा और कश्मीर के लोगों का समर्थन करता रहेगा.
जनरल मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान और भारत दो अलग-अलग राष्ट्र हैं. यह अंतर न केवल धर्म बल्कि रीति-रिवाज, संस्कृति बल्कि सोच और महत्वाकांक्षाओं में झलकता भी है. मुनीर ने 1947 के विभाजन के पीछे दो-राष्ट्र सिद्धांत का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का निर्माण दो-राष्ट्र के सिद्धांत पर आधारित था और यही विचार आगे भी कायम रहेगा.
भारत की सेना पर जनरल मुनीर का बयान
जनरल मुनीर ने न केवल कश्मीर बल्कि बलूचिस्तान पर भी पाकिस्तान के मजबूत रुख की बात की. उन्होंने कहा कि अलगाववादी ताकतें चाहे कितनी भी कोशिश करें, वह पाकिस्तान के क्षेत्रीय अखंडता को नुकसान नहीं पहुंचा सकतीं. भारत की 13 लाख की सेना पाकिस्तान को डरा नहीं सकी तो कुछ आतंकवादी भी उसकी नियति को नहीं बदल सकते. उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब पाकिस्तान आंतरिक अस्थिरता, आर्थिक दबाव और वैश्विक कूटनीतिक चुनौतियों का सामना कर रहा है.
भारत-पाक संबंधों में कश्मीर संवेदनशील मुद्दा
पाकिस्तान के सेना प्रमुख के इस आक्रामक रुख से दोनों देशों के बीच पहले से मौजूद तनाव और भी गहरा हो सकता है. भारत-पाक संबंधों में कश्मीर एक संवेदनशील और विवादास्पद विषय रहा है. ऐसी बयानबाजी इस ऐतिहासिक विवाद को शांति से सुलझाने के प्रयासों में रुकावट बन सकती है. भारत ने साल 2019 में कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35 ए को निरस्त कर दिया था. इस फैसले के बाद पाकिस्तान ने काफी हो-हल्ला किया था. हालांकि, भारत ने साफ-साफ कहा कि यह उनका आंतरिक मामला पर इस पर पाकिस्तान दखल न दे. इसके बावजूद पड़ोसी मुल्क इंटरनेशनल स्टेज पर कश्मीर के मुद्दे को उछालने की कोशिश की लेकिन उसे हर बार मायूसी ही हाथ लगी.
0 Comments