Pakistan Foreign Minister Ishaq Dar Warn India Of War Strong Retaliation On Indus Water Treaty Pahalgam Terror Attack

news image

India Pakistan Tension: इशाक डार ने कहा कि भारत ने सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान के पानी के साथ कोई छेड़छाड़ की तो यह युद्ध के समान होगा. उन्होंने कहा कि हम कोई कार्रवाई शुरू नहीं करेंगे.

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के कड़े फैसले से पाकिस्तान बौखलाया है. पड़ोसी मुल्क की घबराहट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां के नेता एक ओर परमाणु हमले की बात करते हैं और दूसरी तरफ यूएन से बीच बचाव की अपील करते हैं. भारत की ओर से सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बाद पाकिस्तान की संसद ने जंग की धमकी देते हुए कहा कि ईंट का जवाब पत्थर से देंगे.

सिंधु का पानी रोका तो युद्ध तय- इशाक डार

पाकिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने अपने देश की संसद में कहा कि भारत ने सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान के पानी के साथ कोई छेड़छाड़ की तो यह युद्ध के समान होगा. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता से स्पष्ट इनकार किया और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर से स्वतंत्र जांच की पेशकश की. उन्होंने संसद में बताया कि सऊदी अरब, यूएई, चीन, तुर्की समेत कई देशों के विदेश मंत्रियों से बात कर पाकिस्तान ने अपना पक्ष रखा है.

कूटनीतिक जिम्मेदारी निभा रहा पाकिस्तान 

इशाक डार ने कहा कि जब हम कहते हैं कि पाकिस्तान का इसमें कोई हाथ नहीं है तो हम पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कहते हैं. इशाक डार ने कहा कि भारत ने एक भी ऐसा सबूत नहीं दिया है, जिससे यह साबित हो कि पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी कूटनीतिक जिम्मेदारी निभा रहा है.

हम कोई कार्रवाई शुरू नहीं करेंगे- इशाक डार

उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने कहा कि पाकिस्तान ने पहले ही दिन जवाब दिया था कि वह किसी भी उकसावे का उचित जवाब देगा. उन्होंने कहा कि रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि भारत तनाव बढ़ाने पर विचार कर रहा है. उन्होंने कहा, "हम कोई कार्रवाई शुरू नहीं करेंगे, लेकिन अगर भारत हमला करता है तो हम पूरी ताकत से जवाब देंगे." हाल के घटनाक्रमों का उल्लेख करते हुए इशाक डार ने कहा कि भारत ने एक पत्र लिखकर संकेत दिया है कि परिस्थितियां बदल गई हैं और उसने सिंधु जल संधि को निलंबित करने की अपनी मंशा जाहिर की है.

और पढ़ें

Post a Comment

0 Comments