Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि उसके बच्चे को जन्म से ही हार्ट संबंधित बिमारी है और उनका बेहतर इलाज दिल्ली में ही संभव है. पहलगाम आतंकी घटना के बाद उन्हें वापस जाने के लिए कहा गया.
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के आदेश के बीच अपने दो बच्चों का इलाज कराने गए एक पाकिस्तानी व्यक्ति को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उसने दोनों सरकारों (भारत-पाकिस्तान) से अपील की है कि उन्हें अपने बच्चों का पूरा इलाज कराने दिया जाए.
सार्क वीजा रद्द होने पर जाना पड़ रहा पाकिस्तान
सिंध प्रांत के हैदराबाद का यह परिवार भारत और पाकिस्तान के उन कई लोगों में से है, जिन्हें पहलगाम आतंकी हमले के बाद नयी दिल्ली और इस्लामाबाद की ओर से सार्क वीजा रद्द किए जाने के बाद अपनी यात्राएं बीच में ही रोकनी पड़ रही हैं. लाहौर में अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार (24 अप्रैल 2025) को पाकिस्तान में 100 से अधिक भारतीय नागरिक अपने वतन के लिए रवाना हुए. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को और लोग भारत वापस जाएंगे.
'मेरे बच्चों को दिल की बीमारी है'
दोनों पाकिस्तानी बच्चों के पिता ने जियो न्यूज को फोन पर बताया कि उनके 9 और 7 साल के दो बच्चों को जन्म से ही दिल की बीमारी है. चैनल ने पिता की पहचान उजागर नहीं की. पिता ने कहा, ‘‘मेरे बच्चों को दिल की बीमारी है और उनका बेहतर इलाज नई दिल्ली में संभव था, लेकिन पहलगाम की घटना के बाद हमें तुरंत पाकिस्तान लौटने को कहा गया है.’’
'हमने इलाज पर काफी खर्च किया'
उन्होंने कहा कि बच्चों की सर्जरी अगले सप्ताह होनी है. अस्पताल और डॉक्टर उनके साथ सहयोग कर रहे हैं, लेकिन पुलिस और विदेश मंत्रालय उन पर तुरंत दिल्ली से चले जाने का दबाव बना रहे हैं. पिता ने कहा, ‘‘मैं सरकार से अपील करता हूं कि मेरे बच्चों का इलाज पूरा होने दें, क्योंकि हमने अपनी यात्रा, ठहरने और उनके इलाज पर काफी पैसा खर्च किया है.’’
पहलगाम हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद पूरे देश गुस्सा में है और आतंकवादियों के पनाहगार पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कर्रवाई की मांग कर रहा है. केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े एक्शन लिए हैं. भारत ने गुरुवार (24 अप्रैल 2025) को पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा 27 अप्रैल के प्रभाव से रद्द करने की घोषणा की और पाकिस्तान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द घर लौटने के लिए कहा है.
0 Comments